केंद्र सरकार ने भारतीय कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव पेश किया है. भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. ये प्रस्ताव करीब चार साल के मंथन के बाद पेश किया गया है. हालांकि, इसको लेकर 2019 में ही विचार शुरू हो गया था.
बदल जाएगी मौत की धारा, नए आपराधिक क़ानून की ABC.. सौरभ शुक्ला के साथ

- Jagran Times
- August 13, 2023
- 7:50 am