प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में कवि और समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर-सह-स्मारक की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने कहा कि देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
भूख और गरीबी को जानता हूं, इसलिए गरीबों के लिए योजनाएं लाया : MP के सागर जिले में PM मोदी

- Jagran Times
- August 12, 2023
- 5:32 pm