राजस्‍थान : विधायकों के लिए 160 फ्लैट तैयार, 418 करोड़ की लागत से 23 महीने में हुआ निर्माण 

राजस्‍थान में चुनाव करीब हैं और राजस्‍थान के विधायकों के लिए 160 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं. यह फ्लैट काफी आलीशान हैं और इसमें सुख सुविधा के सभी इंतजाम हैं. इनका 12 अगस्‍त को उद्घाटन किया जाएगा. विधायकों के पुराने घर तोड़कर छह नए टावर बनाए गए हैं. इन पर 418 करोड़ की लागत आई है. यह सिर्फ 23 महीनों में बनकर तैयार हुए हैं. 
 

Source link

Leave a Comment